Haryana

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विवि अब आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से मिलकर चलाएगी कोलेबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई के साथ मुलाकात करते डब्ल्यूएसयू के डेलिगेशन के सदस्य।

वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया के डेलिगेशन ने किया विश्वविद्यालय का दौराहिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिसार स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर एक नई पहचान बनाने जा रहा है। विश्वविद्यालय अब आस्ट्रेलिया के विश्व प्रतिष्ठित वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया (डब्ल्यूएसयू) के साथ मिलकर कोलेबोरेटिव डिग्री प्रोग्राम संचालित करेगा। इसके लिए गुजविप्रौवि और डब्ल्यूएसयू के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) होगा। डब्ल्यूएसयू के डेलीगेशन ने गुजविप्रौवि का दौरा किया। इस डेलिगेशन ने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई तथा डीन व डायरेक्टर्स के साथ बैठक कर इस एमओयू की रूपरेखा तैयार की। इस डेलिगेशन में डब्ल्यूएसयू के रिसर्च डायरेक्टर डा. सिंधू तथा साउथ इस्ट एशिया रीजनल डायरेक्टर डा. नम्रता आनंद शामिल रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे बताया कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ विश्वविद्यालय का कोलेबरेटिव डिग्री कोर्स संचालित करने का यह पहला एमओयू होगा। कोलेबोरेटिव डिग्री कोर्स विज्ञान, प्रबंधन तथा अभियांत्रिकी संकायों में संचालित किए जाएंगे। कोलेबोरेटिव डिग्री करने वाले विद्यार्थियों की थ्योरी कक्षाएं गुजविप्रौवि में लगेंगी, जबकि रिसर्च के लिए ये विद्यार्थी डब्ल्यूएसयू जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमओयू की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुलपति ने बताया कि वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, आस्ट्रेलिया विश्व की टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में विश्व के 250 विश्वविद्यालयों में शामिल है, जबकि विश्व की यंग यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में इसका रैंक 50वां है। यह यूनिवर्सिटी विश्व के दो प्रतिशत शीर्ष विश्वविद्यालयों में भी शामिल है।गुजविप्रौवि के कमेटी हॉल में हुई बैठक में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा ने एमओयू की रूपरेखा के बारे में गुजविप्रौवि का पक्ष रखा, जबकि कुलसचिव डा. विजय कुमार ने गुजविप्रौवि के बारे में जानकारी दी। डब्ल्यूएसयू के डेलिगेशन ने डब्ल्यूएसयू के शैक्षणिक कार्यक्रमों, दाखिला प्रक्रिया तथा अन्य संबंधित जानकारियां दी। डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. नमिता सिंह ने बताया कि एमओयू को लेकर दोनों संस्थानों में सैद्धांतिक रूप से सहमति बन गई है। उन्होंने एमओयू की शर्तें और नियम प्रस्तुत किए तथा इस रणनीतिक समझौता ज्ञापन का प्रारूप भी प्रस्तुत किया। बैठक में डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, डीन रिसर्च प्रो. नीरज दिलबागी, डायरेक्टर सीआईआईपी प्रो. कर्मपाल नरवाल, सभी संकायों के अधिष्ठाता व संबंधित विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top