
अभिभावकों व विद्यार्थियों की मांग पर लिया गया निर्णय : प्रो. नरसी राम बिश्नोईअब 06 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थीहिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की मांग पर गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एमटेक व एमफार्म कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 06 जुलाई सायं पांच बजे तक एमटेक व एमफार्म कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि अभिभावकों व विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय ने एमटेक व एमफार्म कोर्सों में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे बताया कि जिन विद्यार्थियों का अंतिम सेमेस्टर/वर्ष का परीक्षा परिणाम अभी लंबित है, ऐसे उम्मीदवार भी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित कॉलम में ये उम्मीदवार रिजल्ट अवेटिड भर सकते हैं। ये उम्मीदवार काउंसलिंग की तिथि को अपने उत्तीर्ण प्रमाण पत्र जमा करवा सकते हैं। फिर भी यदि परिणाम घोषित नहीं होता है तथा किसी कोर्स में सीटें खाली रह जाती हैं, तो काउंसलिंग की तिथि को उनका दाखिला कर दिया जाएगा। इस संबंध में इच्छुक उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोस्पेक्टस में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।ऐसे करें दाखिले के लिए आवेदननेट बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड आदि से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 जुलाई है। उसी दिन ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऑनलाइन आवेदन में अपडेट या सुधार करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई है जबकि 08 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंक 08 जुलाई को वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए जाएंगे। इसी कड़ी में 9 जुलाई तक उम्मीदवार ई-मेल से खेल व एनएसएस के टेंटेटिव वेटेज अंकों के बारे में आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सीटों की संख्या, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन फीस, कोर्स की फीस, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, दाखिला प्रक्रिया आदि संबंधी सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर प्रोस्पैक्टस में उपलब्ध हैं।इन कोर्सों में दाखिले में आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि एमटेक प्रोग्राम्स:एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक इनवायर्नमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग, एमटेक जियो-इंफोर्मेटिक्स, एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग व एमटेक प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी।एमफार्म प्रोग्राम्स: एमफार्म फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, एमफार्म फार्मास्युटिक्स, एमफार्म फार्माकोलॉजी व एमफार्म फार्माकोगनोसी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
