
हिसार, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि हरियाणा ने खेलों में विश्व स्तरीय पहचान बना ली है। हिसार क्षेत्र भी खेलों का हब है। यहां के युवा आए दिन खेलों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। गुजविप्रौवि भी अपने विद्यार्थियों को खेल सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रो. नरसी राम बिश्नोई बुधवार काे विश्वविद्यालय की खेल परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। कुलपति कार्यालय के कमेटी हॉल में हुई इस बैठक में कुलसचिव डाॅ. विजय कुमार भी उपस्थित रहे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि बैठक में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्पोर्टस कलेंडर अनुमोदित किया गया, जिसमें इंटर कॉलेज, इंटर यूनिवर्सिटी भागीदारी तथा इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए 24 खेलों के आयोजन शामिल हैं। योगा व कबड्डी खेलों के आयोजन को लेकर भारतीय विश्वविद्यालय संघ को आवेदन प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 58 लाख रुपये का बजट पास किया गया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते तथा बैडिंग भत्ते को 350 रूपये से बढ़ा कर 600 रूपये कर दिया गया है। इसमें 400 रूपये दैनिक भत्ता तथा 200 रूपये बैडिंग भत्ता शामिल है।बैठक में डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा, डीन स्टूडेंटस वेलफेयर प्रो. अनिल भानखड़, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. संजीव कुमार, चीफ वार्डन ब्वाएज प्रो. ओमप्रकाश सांगवान, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सुजाता सांघी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. यशपाल सिंगला, एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, फार्मास्युटिकल विभाग के डा. विक्रमजीत सिंह, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के सतीश, लेखा शाखा के सहायक कुलसचिव देवेन्द्र कुमार, डीएन कॉलेज के प्राचार्य डा. विक्रमजीत सिंह, राजकीय महाविद्यालय नलवा की प्राचार्य डा. कमलेश दूहन, डीएन कॉलेज हिसार की सुरजीत कौर, गुरु गोरक्षनाथ जी राजकीय महाविद्यालय के डा. सुखबीर दूहन, एसडी महिला महाविद्यालय, हांसी की शीलू कुमारी, सहित खेल अधिष्ठाता प्रो. आशीष अग्रवाल, खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा, कोच ओपी भादू व कोच गंगा दत्त उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
