
एमटेक पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जुलाई
हिसार, 30 जून (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि विश्वविद्यालय का पर्यावरण एवं अभियांत्रिकी विभाग आज न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमटेक पर्यावरण विज्ञान एवं अभियांत्रिकी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काे बताया कि यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है, जो पर्यावरण के क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता हासिल कर शानदार, सुरक्षित व सम्मानजनक करियर बनाना चाहते हैं। इस विभाग का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। यहां से पढ़कर निकले विद्यार्थी एचएसपीसीबी, सीपीसीबी, मिनिस्ट्री ऑफ इनवायर्नमेंट, एनईईआरआई और विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित पदों पर नियुक्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त निजी और कॉर्पोरेट सेक्टर में भी विद्यार्थी प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एल एंड टी, टाटा प्रोजेक्ट्स, अदानी इंफ्रा, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, गेल और आईओसीएल में उच्च पदों पर कार्यरत हैं।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को इंडस्ट्री प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलता है, जिससे उन्हें व्यावहारिक अनुभव और इंडस्ट्री नेटवर्किंग का फायदा होता है। इंटर्नशिप, रिसर्च पेपर पब्लिकेशन और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भागीदारी जैसे अवसर विद्यार्थियों को अपने करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो. आशा गुप्ता ने बताया कि पाठ्यक्रम में सीवेज और औद्योगिक अपशिष्ट उपचार, ईटीपी/एसटीपी डिजाइन, पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन और पर्यावरण मॉनिटरिंग जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर फोकस किया गया है।
इस कोर्स के बाद विद्यार्थियों के लिए करियर की अनंत संभावनाएं खुल जाती हैं, जैसे पर्यावरण इंजीनियर, डिजाइन इंजीनियर, टेक्निकल कंसल्टेंट, ईपीसी कंपनियों में इंजीनियरिंग पद, सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र में विशेषज्ञ पद, आईएसओ 14001 एवं ईएमएस इंप्लीमेंटेशन विशेषज्ञ के रूप में काम करना, स्वयं का स्टार्टअप शुरू करना और नीति विश्लेषक, शोध प्रकाशन तथा अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में भागीदारी करना। दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर या दूरभाष नम्बर 01662-263129 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अपना भविष्य खुद बनाएं और पर्यावरण की रक्षा में अहम भूमिका निभाएं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
