
हिसार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इनेलो के प्रदेश सचिव दलबीर किरमारा ने आरोप लगाया
है कि अपने को जनता की हितैषी बताने वाली केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह
से किसान सहित हर वर्ग की विरोधी साबित हुई है। किसानों का आगामी फसल बिजाई के लिए
सुबह मुंह अंधेरे लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होना तो भाजपा सरकार में आम बात हो गई
है, लेकिन अब तो उससे भी दो कदम आगे बढ़ते हुए डीएपी लेने के लिए किसानों के हाथों पर
मुहर लगाकर भाजपा सरकार अपराधियों जैसा सलूक कर रही है, जो निंदनीय है।
दलबीर किरमारा ने बुधवार काे कहा केन्द्र व प्रदेश में पिछले 11 वर्ष से अधिक समय में
एक बार भी ऐसा मौका नहीं आया जब किसानों को उनकी जरूरत पर खाद व बीज मिला हो। यदि डीएपी
की जरूरत होती है तो उसकी कमी हो जाती है, यूरिया की जरूरत होती है तो उसकी कमी और
यदि पानी की जरूरत होती है तो उसकी कमी हो जाती है। यही नहीं, पिछले दिनों हुई बरसात
से हुए जलभराव का पानी अभी तक नहीं निकल पाया है। सरकार ने दावा किया था कि ये पानी
जल्द निकलवाकर प्रभावित किसानों को दीवाली से पहले मुआवजा मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं
हो पाया, जिससे किसानों की आगामी फसल की बिजाई होने पर भी संकट मंडरा गया है।
उन्होंने
कहा कि किसानों के हाथों पर मुहर लगाकर डीएपी के लिए लाइन में लगाकर भाजपा सरकार ने
अंग्रेजी शासन की याद ताजा कर दी है। इसके अलावा एक आधार कार्ड पर डीएपी के केवल दो
ही कट्टे दिए जा रहे हैं, जो किसानों की जरूरत के अनुसार अपर्याप्त है।
दलबीर किरमारा ने एक जानकारी में बताया कि इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी
अभय सिंह चौटाला 2 नवंबर को जिले के किरमारा गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस
दौरान अभय सिंह चौटाला पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के
बारे में विस्तार से बताएंगे और पार्टी की मजबूती के लिए आवश्यक निर्देश देंगे। उन्होंने
बताया कि किरमारा गांव में दो नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
चल रही हैं और ग्रामीणों सहित आसपास के क्षेत्रों में उनके कार्यक्रम के प्रति उत्साह
है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर