
हिन्दू पब्लिक स्कूल में सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन, 600 छात्राओं ने ली ट्रेनिंग
हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास में लड़कियों के
लिए एक सेल्फ डिफेंस कैंप का आयोजन किया गया। इसमें अंतरराष्ट्रीय सेल्फ डिफेंस कोच
रोहतास कुमार ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया।
कोच रोहतास कुमार ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ आत्मरक्षा में निपुण
करने की भी नितांत आवश्यकता है। इसी के तहत हिन्दू पब्लिक स्कूल चौधरीवास में आयोजित
एनसीसी शिविर में लगभग 600 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई। कर्नल ज्ञानप्रकाश
पांडे के निर्देशन में स्कूल में आयोजित किए गए इस शिविर में छात्राएं आत्मरक्षा की
तकनीक सीखकर छात्राओं में गजब आत्मविश्वास देखने को मिला। इस शिविर के दौरान कर्नल
ज्ञानप्रकाश पांडे, मेजर आकाश पांडे, कैप्टन स्नेह लता, जीसीआई संगीता, सूबेदार मेजर
सीताराम, निरपाल सिंह, निशा, टेक सिंह, गुरजिंद्र, रोहित शर्मा, लखविंद व अमित नेहरा
सहित काफी संख्या में आर्मी आफिसर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कोच रोहतास कुमार
ने साेमवार काे दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाली साधारण वस्तुओं का उपयोग करके छात्राओं को अपनी
रक्षा करने के उपाय बताए। शिविर में आर्मी के अधिकारियों ने छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हर
छात्रा को पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ डिफेंस तकनीक की जानकारी भी होनी चाहिए। उन्होंने
कहा कि शिविर का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा में निपुण बनाने का है यदि बेटियां
आत्मरक्षा में सक्षम होंगी तो मुसीबतों का सामना आसानी से कर पाएंगी।
इस अवसर पर कोच रोहतास कुमार ने कहा कि अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन
करने के साथ-साथ छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर भी सीखने चाहिए। सेल्फ डिफेंस सीखकर
छात्राओं में न केवल आत्मविश्वास व नव ऊर्जा का संचार होता है बल्कि जीवन में आने वाली
समस्याओं का वे सरलता से मुकाबला कर सकती हैं। इस अवसर पर एनसीसी छात्राओं को डेमो
देकर सेल्फ डिफेंस का व्यावहारिक ज्ञान भी दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर