Haryana

हिसार : बाढ़ आ गई लेकिन किसान को नहीं दिया फ्लड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन

किसान सुबे सिंह अपने खेत में बने घर के बाहर जमा पानी में खड़े होकर मौके की स्थिति बताता हुआ।

किसान ने बिजली मंत्री, मंडल आयुक्त, उपायुक्त व सीएम विंडो में भेजी जेई के खिलाफ रिश्वत की शिकायत

हिसार, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बिजली विभाग के हालात यह है कि एक किसान ने मानसून की दस्तक के तुरंत बाद बाढ़ की आशंका जताते हुए अपने खेत व ढाणी में फ्लड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया। सिंचाई विभाग ने जांच के बाद आवेदन स्वीकार करके बिजली निगम को भेज दिया लेकिन आरोप है कि विभाग के जेई (कनिष्ठ अभियंता) ने रिश्वत ना मिलने के कारण किसान के इस कनेक्शन की फाइल रिजेक्ट करवा दी।अपने गांव के किसान के साथ हुई इस घटना के विरोध में राजली गांव की सरपंच सुनीता देवी ने कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को जेई को भ्रष्ट बताते हुए रिश्वत व शराब मांगने के आरोप में शिकायत भी भेजी है लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात वाला है। अब किसान राजली गांव निवासी किसान कम नंबरदार सूबे सिंह ने बिजली मंत्री, दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक, उपायुक्त और सीएम विंडो में इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बुधवार काे बताया कि इस वर्ष 5 जुलाई को फ्लड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के लिए सिंचाई विभाग के बरवाला एसडीओ के पास आवेदन किया था जिसके बाद नहरी पटवारी ने मौके पर आकर नक्शा बनाया और फिर जिलेदार ने उसके बयान दर्ज किए और फ्लड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन फाइल हिसार सिंचाई विभाग को भेज दी। इसके बाद सिंचाई विभाग ने 6 अगस्त को फ्लड इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन पास करके उसकी फाइल बिजली विभाग के बाडोपट्टी गांव स्थित एसडीओ कार्यालय को भेज दी। वहां पर संपर्क किया तो उन्होंने बिजली विभाग के एरिया जेई मनोहर लाल से मिलने के लिए कहा। जेई मनोहर लाल बहानेबाजी करके चक्कर कटवाता रहा और फिर एक दिन मौके का मुआयना करने आया और उसके भतीजे मुकेश से अकेले में बात की और कहा कि कनेक्शन लगवाने के लिए पांच से सात हजार रुपये रिश्वत देनी होगी।किसान ने बताया कि उसका राजली गांव सितंबर माह से बाढग़्रस्त है और उसकी फसल खराब हो चुकी है तथा अगली फसल की बुआई की भी कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि इस समय उसके खेत में तीन से चार फुट तक पानी खड़ा है। ऐसे में वह इस समय कर्ज में डूबा है और उसके घर (ढाणी) में भी पानी घुसा हुआ है। इसलिए वह जेई की रिश्वत की मांग पूरी नहीं कर सका तो उसने मुझे धमकी दी कि जल्दी ही रिश्वत की राशि नहीं दी तो वह उसकी फाइल रिजेक्ट करवा देगा। इसके बाद कनेक्शन लगवाने के लिए उससे काफी मिन्नत की लेकिन वह नहीं माना और उसने मेरी फ्लड इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की फाइल रिजेक्ट करवा दी। इसके बाद उसने गांव की सरपंच सुनीता देवी से बात की तो उन्होंने 23 सितंबर को मंत्री रणबीर गंगवा को लैटर हैड पर शिकायत भी भेजी कि जेई मनोहर लाल भ्रष्ट और पैसे व शराब की मांग करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top