
प्रदेश के किसान व मजदूर समस्याओं से जूझ रहे : सतीश बैनीवालहिसार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति की ओर से आदमपुर तहसील के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से समिति के जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल, ओमप्रकाश सदलपुर व कृष्ण सदलपुर ने की। इस मौके पर कृष्ण, राजेश, लेखराज, सूबे सिंह, बलराज, छोटूराम गढ़वाल, राजेन्द्र, राजरूप, धर्मवीर, सुनील, वेदपाल सहू, रामफल, सुभाष फौजी, संतलाल, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सतीश बैनीवाल ने साेमवार काे कहा कि पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के किसान और मजदूरों के बीच काम करने वाला संगठन है। प्रदेश भर के किसान मजदूर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में हमारा संगठन अनेक बार अधिकारियों के ध्यान में समस्याएं ला चुका है परंतु अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हुआ है। सरकार को भेजे ज्ञापन में मांग की गई कि डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाकर किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, बिजली के बढ़े हुए रेट वापस लेकर स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाई जाए, नहरों में दो सप्ताह पानी सुनिश्चित किया जाए, ज्यादा बारिश के कारण खेतों में पानी की तुरंत निकासी करवाई जाए और खराब फसलों का किसानों का 50 हजार रुपए एकड़ मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा मांग की गई कि एचटी लाइनों भिवानी, हिसार, यमुनानगर, झज्जर और सोनीपत सहित पूरे हरियाणा में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, नई खेती नीति रद करके कॉर्पोरेट की लूट बंद की जाए, मेवात, झज्जर व अन्य जिलों में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को पूरा किया जाए, प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी व नशाखोरी पर रोक लगाई जाए, शामलात देह, शामलात ठोला, मुस्तरका मालखाना व जुमला मालखाना जमीन का हक काश्तकार किसानों को दिया जाए, एमएसपी की गारंटी व किसान मजदूर को कर्ज मुक्त किया जाए तथा भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन बिना देरी जारी किए जाएं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
