
हकृवि के कैंपस अस्पताल में फ्री आंखों का कैंप आयोजित
हिसार, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस अस्पताल में
मान आंखों के अस्पताल द्वारा फ्री आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया। विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो बीआर कम्बोज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कैंप का रिबन
काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मान अस्पताल के डॉ. जीएस मान व डॉ. गरिमा मान भी उपस्थित
रहीं।
कुलपति प्रो. कम्बोज ने मंगलवार काे अपने संबोधन में कहा कि आंखों की समय पर जांच होने
से आंखों की बीमारियों का पता चल जाता है, और उनका इलाज संभव हो जाता है। ऐसे शिविर
लोगों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। फ्री आंखों का कैंप केवल
एक चिकित्सा पहल नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय करुणा का प्रतीक है।
ऐसे
शिविरों से समाज के कमजोर वर्गों को नई रोशनी और जीवन में आत्मविश्वास मिलता है। उन्होंने
बताया कि इन कैंपों का उद्देश्य केवल इलाज करना ही नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाना
भी है ताकि वे अपनी आंखों की नियमित जांच करवाएं, स्वच्छता का ध्यान रखें और आंखों
से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज न करें।
कुलपति ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से समाज में सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
है का संदेश भी फैलता है। उन्होंने कहा कि जब डॉक्टर, स्वयंसेवक और सामाजिक संस्थाएं
मिलकर ऐसे कार्य करती हैं तो यह मानवता की सच्ची सेवा का उदाहरण बन जाता है। शिविर
में अनेक लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न
महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारी, शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित
रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
