Haryana

हिसार : विस्तार विशेषज्ञ सूचना प्रौद्योगिकी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाएं : प्रो. बीआर कम्बोज

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए।

हकृवि में 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापनहिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में ‘विस्तार प्रबंधन’ विषय पर वैज्ञानिकों एवं विस्तार विशेषज्ञों का 21 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हुआ। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा संचालित किए गए इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे। रिफ्रेशर कोर्स में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, गड़वासु विश्वविद्यालय, लुधियाना तथा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया।कुलपति प्रो. कम्बोज ने रविवार काे कहा कि वैज्ञानिक और विस्तार विशेषज्ञ सूचना प्रौद्योगिकी का ज्ञान हासिल कर इस प्रौद्योगिकी को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों द्वारा किया गया अनुसंधान कार्य तभी सफल होगा जब उसे धरातल तक पहुंचाया जाए। कृषि वैज्ञानिक एवं विस्तार विशेषज्ञ नवीनतम तकनीक एवं शोध कार्यों की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करवाने के लिए किसानों के साथ संपर्क स्थापित करें। वर्तमान समय में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। इस प्रौद्योगिकी का किसानों के लिए लाभकारी अनुसंधानों को उन तक पहुंचाने में बेहतर उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने रिफ्रेशर कोर्स को प्रभावकारी बनाने के लिए इस दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न सत्रों को अंत: संवाद एवं अंत: क्रिया सत्र बनाए जाने पर बल दिया। मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय डॉ. रमेश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा कृषि वैज्ञानिकों और विस्तार विशेषज्ञों को नवीनतम और तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ प्रयोग प्रदर्शन, फील्ड विजिट, समूह चर्चा और कार्यशालाएं, नई योजनाओं व तकनीक पर व्याख्यान दिए गए। डॉ रेनू मुंजाल ने रिफ्रेशर कोर्स से संबंधित सभी सत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ अनुराग ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। डॉ योगेश जिंदल ने मंच का संचालन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top