
हिसार, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव किरतान में मेरा युवा भारत हिसार एवं
आजाद हिन्द युवा क्लब की ओर से संयुक्त रूप से पौधरोपण किया गया। इस मौके पर क्लब प्रधान
कपूर सिंह आर्य ने मंगलवार काे कहा कि हर व्यक्ति पौधरोपण करे और उसकी देखभाल करे। पौधों में खाद
इत्यादि डालकर पानी लगाए तथा पौधे जल्दी बड़े होंगे।
छायादार और फलदार दोनों तरह के
पौधे लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहाकि आज जिस तरह से पर्यावरण निरन्तर गर्म हो रहा
है और ग्लोबल वार्मिंग अपना असर दिखा रहा है तो ऐसे में पौधे लगाकर हम अपने पर्यावरण
को बचा सकते हैं। हर व्यक्ति प्रकृति से जुड़े और अपने आने वाली पीढ़ी जीवन सुरक्षित
बनाए। उन्होंने बताया कि पौधे लगाने के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। उनसे पौधे लेकर रोपित
किए जा सकते हैं।
हर नागरिक का फर्ज है अपने घर या खेत में पौधारोपण जरूर करें। इसमें
सभी का भला है, प्रदूषण से तो मुक्ति मिलेगी राष्ट्रहित का भी कार्य होगा। इस कार्य
में जो भी जुड़ना चाहे उसका स्वागत है। इस मौके पर प्रोमिल आर्य, भरत सिंह पुर्व सरपंच
राजपाल पुनिया सहित अन्य लोगों ने सहयोग किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
