
हिसार, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. योगेश बिदानी को वसुधैव कुटुंबकम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हरियाणा राज्य संयोजक
नियुक्त किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय कार्यवाहक भैराज विनोद नागराले द्वारा जारी
नियुक्ति पत्र के अनुसार यह दायित्व 29 सितंबर से प्रभावी रहेगा।
वसुधैव कुटुंबकम–द अर्थ इज वन फैमिली की विचारधारा पर आधारित यह संस्था राष्ट्रवाद, सनातन संस्कृति,
सामाजिक एवं पारंपरिक मूल्यों के साथ पर्यावरण संरक्षण और वैश्विक एकता के सिद्धांतों
को बढ़ावा देती है।
संगठन का उद्देश्य विश्व के विभिन्न देशों और संस्कृतियों के बीच
शांति, सद्भाव और समझ का सेतु स्थापित करना है। डॉ. योगेश बिदानी ने इस अवसर पर कहा
कि वे संगठन के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और समाज सेवा के माध्यम से हरियाणा
को राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक चेतना के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए कार्य
करेंगे। संस्थान के पदाधिकारियों ने उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना करते हुए विश्वास
व्यक्त किया कि डॉ. बिदानी का अनुभव और समर्पण संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
