Haryana

हिसार : डॉ. बलजीत शास्त्री का यूएसए बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में हुआ नाम दर्ज

समारोह में डॉ. बलजीत शास्त्री को सम्मानित करते अतिथि।

हिसार, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूएसए बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की ओर से नई दिल्ली

में अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रामदास

अठावले मुख्य अतिथि रहे। मंगलवार काे हुए समारोह में हिसार के ज्योतिषाचार्य डॉ. बलजीत शास्त्री को

विशिष्ट सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।

हिसार के दिव्या वैदिक ज्योतिष संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष व भगवान परशुराम

राष्ट्रीय पंडित परिषद् भारत के हरियाणा प्रभारी डॉ. बलजीत शास्त्री को 150 से ऊपर

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, कई देशों में वैदिक ज्योतिष के प्रचार-प्रचार

करने व अंततराष्ट्रीय गोल्ड मैडल मिलने, विद्या वाचस्पति में गोल्ड मिलने और विभिन्न

विश्वविद्यालयों द्वारा मानद सम्मान उपाधि व अवार्ड मिलने, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार,

नि:शुल्क शिक्षण सेवा कार्य हेतु उनकी जीवनी भारत के हिंदी साहित्य के सबसे बड़े अखबार

द्वारा प्रकाशित होने पर अमेरिका बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर उन्हें यू.एस.ए.

बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड अवार्ड प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह व मैडल देकर सम्मानित किया

गया।

मूल रूप से जिला जींद के गांव काकड़ौद व वर्तमान में हिसार के सेक्टर 21 मेला

ग्राऊंड निवासी डॉ. बलजीत शास्त्री ने खुशी प्रकट करते हुए अपनी इस उपलब्धि का श्रेय

अपने माता-पिता व सम्पूर्ण परिवार के साथ-साथ अपने गुरु श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा

के अंतरराष्ट्रीय श्रीमहन्त रामचन्द्र गिरी व श्रीमहन्त दर्शन गिरी, डेरा महाशक्ति

बाबा जीतगिरी काकड़ौद व मार्गदर्शक आचार्य प्रसिद्ध ज्योतिष एवं साहित्य विद्वान डॉ.

राधेश्याम शुक्ला हिसार व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषाचार्य डॉ. हेमचन्द्र पाण्डेय

भोपाल तथा प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध कथावाचक डॉ. काष्र्णि भरतलाल शास्त्री कोटा

को दिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top