
हिसार, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप दिल्ली रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के स्केटिंग रिंक में सपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ रामचंद्र गंगवा ने किया। स्केटिंग संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र लाहौरिया, रामचंद्र गंगवा व सचिव उगमलता सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने साेमवार काे बताया कि वे इस बार जिला रोलर स्केटिंग कॉम्पिटिशन में स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिसार में स्केटिंग खेल के प्रति बच्चों का रुझान काफी बढ़ा है और पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर कई बच्चों ने भाग लिया व पदक जीते, उन्हें विशेष रूप से बधाई। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्केटिंग संघ के उपप्रधान सुरेंद्र लाहोरिया ने कहा कि रोलर स्केटिंग में बच्चों का रुझान काफी बढ़ रहा है जो इस खेल को आगे ले जाने का अच्छा सूचक है। सचिव उगमलता सिंह ने कहा कि स्केटिंग खेल शारीरिक व मानसिक संतुलन का एक अद्भुत योग है। इसमें बच्चे की एकाग्रता का तीव्रता के साथ विकास होता है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।प्रतियोगिता का संचालन पावेल ने किया तथा अशोक तंवर ने मंच का संचालन किया। निर्णायक मंडल में मुख्य कोच अशोक ढाका, सैंडी, सुनील, राकेश सक्सेना, प्रभजोत कौर, अमित, संजय, सूबे सिंह ने प्रतियोगिता को बहुत ही सहजता से संपन्न करवाकर परिणाम घोषित किए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
