हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी
पहल माई भारत के अंतर्गत विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026 का आयोजन
किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र
निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है।
जिला युवा अधिकारी कोमल ने शनिवार काे बताया कि इस संवाद का लक्ष्य युवाओं को विकसित भारत
@2047 के विजन से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि यह अवसर युवाओं के लिए अपनी सोच, ऊर्जा
और नेतृत्व क्षमता को सामने लाने का बेहतरीन मंच है। इस संवाद की शुरुआत ‘माई भारत
क्विज’ से होगी, जो 12 भाषाओं
में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस क्विज में कुल 20 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्नों
का उत्तर देने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा तथा इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क
नहीं लिया जाएगा। प्रथम चरण प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित
है। उन्होंने बताया कि शीर्ष 10000 विजेताओं को मुफ्त माई भारत उपहार मिलेंगे। चयनित
प्रतिभागियों को अगले चरणों जैसे निबंध लेखन, प्रस्तुति और संवाद सत्र में भाग लेने
का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लिंक
https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/UzZIZmhEeWt6bmtzcGg1ZHQ1dWc3QT09 उपलब्ध
कराया गया है जिसके तहत प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। जिला युवा अधिकारी ने कहा
कि यह संवाद युवाओं को अपने विचार साझा करने, नेतृत्व प्रदर्शित करने और सामूहिक दृष्टिकोण
से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने हिसार जिले के
सभी युवाओं से अपील की कि वे इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विकसित भारत
के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
