

जिला स्तरीय कार्यक्रम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप का किया शुभारंभहिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के ऐप शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्य अतिथि और नलवा विधायक रणधीर सिंह पनिहार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिले के सभी उपमंडलों में भी लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा सरकार का माताओं, बहनों और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। हिसार से भी लगभग 1 लाख 25 हजार पात्र महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा। सरकार इस योजना के माध्यम से न केवल आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है बल्कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच भी विकसित कर रही है। कैबिनेट मंत्री गंगवा ने बताया कि योजना ऐप लॉन्च होने से यह योजना पारदर्शी और सरल बनेगी तथा हर परिवार तक बिना किसी बिचौलिये के लाभ सीधे पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं, लाडो लक्ष्मी योजना भविष्य की गारंटी बनेगी। नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने कहा कि यह योजना समाज की सोच बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि बेटियों को पढ़ाना ही परिवार और समाज की प्रगति का मार्ग है। बेटियां परिवार और समाज की असली शक्ति हैं और अब सरकार ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए ठोस पहल की है। इन स्वास्थ्य केंद्रों का हुआ उद्घाटन
इस अवसर पर लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने हांसी तथा बरवाला में ब्लॉक हेल्थ सेंटर व बोबुआ तथा रावलवास कलां के सब हेल्थ सेंटर का भी लोकार्पण किया। जिला स्तरीय लाडो लक्ष्मी योजना के शुभारंभ अवसर पर एचएयू के आईजी ऑडिटोरियम में महिलाओं की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर भी लगाए गए थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा, पूर्व मंत्री अनूप धानक, हिसार जिलाध्यक्ष आशा खेदड़, कोषाध्यक्ष अशोक मित्तल, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला कल्याण अधिकारी दीपिका सारसर, हिसार द्वितीय खंड समिति चेयरमैन अजय गावड़, जिला पार्षद ओपी मालिया, राजकुमार इंदौरा, रामदेव आर्य, कृष्ण सरसाना सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
