
हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हेमंत
शर्मा को शिक्षक गौरव सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हरियाणा
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने पंचकूला स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में आयोजित
राज्य स्तरीय शिक्षक अवार्ड समारोह-2025 में दिया।
यह कार्यक्रम स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी हरियाणा द्वारा आयोजित किया गया तथा
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले सरकारी एवं निजी विद्यालयों
और महाविद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कृष्ण मिड्डा
रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत भूषण भारती, अजय मित्तल जिला अध्यक्ष पंचकूला
तथा कपिल अत्रेजा सदस्य हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तथा प्राचार्य गवर्नमेंट कॉलेज पंचकूला
उपस्थित रहे। डॉ. हेमंत शर्मा को शिक्षक गौरव सम्मान-2025 से नवाजे जाने पर महाविद्यालय
के प्राचार्य डाॅ. विक्रमजीत सिंह ने बुधवार को कॉलेज पहुंचने पर उन्हें बधाई दी तथा
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
