परिजनों व कमेटी को एफआईआर की कॉपी सौंपकर दिया न्याय दिलाने का भरोसा
हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के 12 क्वार्टर क्षेत्र में 10 दिन पूर्व डीजे
पर विवाद में हुई दलित युवक गणेश की मौत के 11वें दिन शुक्रवार को उसका अंतिम संस्कार
किया गया। गुरुवार देर रात सरकार से हुई वार्ता में मांगे माने जाने के बाद पीड़ित
परिवार व कमेटी ने युवक के अंतिम संस्कार का निर्णय लिया। इसमें मंत्री कृष्ण बेदी
सहित अनेक लोग शामिल हुए।
लगभग 11 दिन पूर्व 7 जुलाई की रात को जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने व बंद
कराने के मामले में हुए विवाद में दलित युवक गणेश की मौत हो गई थी जबकि एक युवक घायल
हो गया था। मृतक के परिजन व समाज के लोगों का कहना था पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का
दिए जाने की वजह से युवक की मौत हुई है। इसी के चलते परिजन व समाज के लोग पिछले 10
दिनों से नागरिक अस्पताल में धरने पर बैठे थे। गुरुवार देर रात मंत्री कृष्ण बंदी व
बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि के प्रयासों से सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद
सरकार ने परिजनों की मांग मान ली। इसमें 11 दिन बाद हरियाणा सरकार झुकी और पीड़ित परिवार
और समाज की कमेटी से मुलाकात करके उनकी मांगे मानी।
बैठक में कमेटी ने पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने समेत 5 मांगें रखीं,
जिन्हें सरकार ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद मंत्री कृष्ण बेदी हिसार के नागरिक अस्पताल
पहुंचे और परिवार को अपने हाथों से एफआईआर की कॉपी सौंपी। एफआईआर मिलने के बाद परिवार
और समाज ने धरना समाप्त किया और मृतक गणेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मंत्री कृष्ण
बेदी ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ
कार्रवाई की जाएगी। मांगों पर सहमति बनने के बाद कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया
कि परिवार और कमेटी की मांग पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। परिवार के एक सदस्य को किसी तरह
के रोजगार देने की मांग भी मानी। इसी के चलते 11वें दिन मृतक गणेश का अंतिम संस्कार
कर दिया गया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
