
हिसार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इंडियन नेशनल लोकदल हाईकमान ने वरिष्ठ नेता दलबीर
किरमारा को पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। नियुक्ति का पत्र जारी करते हुए
हाईकमान ने उन्हें पार्टी नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए पार्टी की मजबूती के लिए
काम करने का निर्देश दिया है। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा की ओर से दलबीर किरमारा को राज्य सचिव
नियुक्त करने का पत्र जारी किया गया है।
पत्र के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अभय सिंह चौटाला से विचार-विमर्श एवं उनकी स्वीकृति के बाद उन्हें इनेलो राज्य कार्यकारिणी
में सचिव नियुक्त किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र जारी करते हुए उम्मीद जताई है
कि वे जननायक चौधरी देवीलाल की नीतियों, चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के आदर्शों व संघर्षों
से प्रेरित होकर पार्टी की नीतियों का अनुसरण करते हुए निष्पक्ष तौर पर लग्न से पार्टी
के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।
उधर, अपनी नियुक्ति पर दलबीर किरमारा ने साेमवार काे पार्टी हाईकमान का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल
माजरा एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा
प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वास्तव में इनेलो ही किसान, मजदूर, कर्मचारी, महिला
व युवा सहित हर वर्ग के हित में काम करने वाली पार्टी है और इनेलो के हाथों ही प्रदेश
के हित सुरक्षित है। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए पार्टी नेताओं का आभार जताया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
