Haryana

हिसार : क्रेटा सवार को काबू कर 60 किलोग्राम डोडा पोस्त किया बरामद

डोडा सहित पकड़ा गया आरोपी।

हिसार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस की एबीवीटी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर चौधरीवास-गावड़ रोड पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान गावड़ की ओर से आ रही एक संदिग्ध क्रेटा गाड़ी को रुकवाया गया। चालक से नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम राजस्थान के खाजूवाला निवासी विजयपाल बताया।पुलिस उप अधीक्षक कमलजीत की मौजूदगी में गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें डिग्गी से एक प्लास्टिक के कट्टे में 60 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। बरामद डोडा पोस्त व वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है तथा आरोपित विजयपाल के विरुद्ध थाना आजाद नगर में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top