Haryana

हिसार : प्रत्येक गांव को मुख्य मार्गों से जोडऩा सरकार की प्राथमिकता : रणबीर गंगवा

शिलान्यास करते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा।

खेदड़ से हंस नगर (ढ़ाणी गारन) तक सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का

किया शिलान्यास

हिसार, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

रणबीर सिंह गंगवा ने शुक्रवार काे खेदड़ से हंस नगर (ढ़ाणी गारन) तक सडक़ के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण

कार्य का शिलान्यास किया। इस सडक़ का निर्माण लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग द्वारा

किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हुई भारी बरसात व जलभराव के कारण

से सडक़ों को काफी नुकसान पहुंचा है। इन सभी सडकों का पुर्ननिर्माण करने की प्रक्रिया

आरंभ कर दी गई है। सभी सडक़ों व रास्तों को जल्द से जल्द सही करने की हिदायत अधिकारियों

को दे दी गई है।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सडक़ निर्माण और बुनियादी ढांचे को अपनी

सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर काम कर रही है। किसी भी क्षेत्र की तरक्की की पहली सीढ़ी

उसका सडक़ नेटवर्क होता है। मजबूत और चौड़ी सडक़ें न केवल लोगों के आवागमन को सुगम बनाती

हैं, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग सभी क्षेत्रों को गति प्रदान करती हैं।

उन्होंने कहा कि खेदड़ से हंस नगर तक सडक़ चौड़ी होने से न केवल स्थानीय लोगों को फायदा

होगा बल्कि व्यापार, परिवहन और शिक्षा से जुड़े हजारों लोग लाभान्वित होंगे। कैबिनेट

मंत्री ने कहा कि सडक़ बनने के बाद किसानों को अपनी फसल समय पर मंडियों तक पहुंचाने

में आसानी होगी।

छात्र-छात्राओं को स्कूल और कॉलेज तक सुरक्षित और तेज आवागमन का साधन

मिलेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी बेहतर ढंग से ग्रामीण इलाकों तक पहुंच पाएंगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नई लिंक रोड्स और पुल-पुलियों के निर्माण को भी

तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। किसी भी गांव या कस्बे को विकास की मुख्यधारा से वंचित

नहीं रहने दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर सिंह धीरू, बरवाला एसडीएम डॉ.

वेदप्रकाश बेनीवाल, पीब्लयूडी के एक्सइएन उदयवीर झांझडिय़ा, तहसीलदार रविंद्र शर्मा,

मोनू संजूदा, मुनीष गोयल, रामकेश बंसल, सरपंच प्रतिनिधि रोहताश दुग्गल, एसडीओ रणसिंह,

विनोद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top