
अणुव्रत मानव जाति का पथ प्रदर्शक : मुनिश्री रणजीत कुमारहिसार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट-2025 जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री रणजीत कुमार व मुनिश्री कौशल कुमार के सानिध्य में बुधवार काे तेरापंथ भवन कटला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विनोद जैन के अणुव्रत गीत व नमोकार मंत्र से हुआ। इस अवसर पर मंच संचालन सचिव दर्शन लाल शर्मा ने किया तथा निर्णायक की भूमिका संजय जैन एडवोकेट व जय भगवान लाडवाल ने निभाई। कार्यक्रम का आयोजन अणुव्रत समिति के संरक्षक सुरेश जैन सिसाय वाले के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुभाष शर्मा उपस्थित हुए। मुनिश्री रणजीत कुमार ने अपने प्रवचन में कहा कि अणुव्रत मानव जाति का पथ प्रदर्शक है जिसकी शाश्वत अपेक्षा है। अणुव्रत हमारे आत्मबल, विवेक व संकल्प की आधार भूमि है। हम यदि अपने जीवन में नैतिकता व चारित्रिक मूल्यों को अपनाने का संकल्प करें तो इससे न केवल हमारा जीवन सुखी व सफल होगा बल्कि अनेक पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं का समाधान भी सरलता से हो जाएगा।प्रतियोगिता में चित्रकला में जूनियर वर्ग में डीसीएम कान्वेंट स्कूल की हिमांशी तथा सीनियर वर्ग में न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल की निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में न्यू इंडिया कान्वेंट स्कूल की भूमिका तथा सीनियर वर्ग में पीजीएसडी सी.सै. स्कूल के रजनीश प्रथम रहे। कविता प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल पटेल नगर की छात्रा शोभा व सीनियर वर्ग में श्री देवीभवन हाई स्कूल की ममता प्रथम रही। भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में डीसीएम कान्वेंट स्कूल की छात्रा पावनी और सीनियर में शारदा पब्लिक स्कूल की मन्नत प्रथम रही। गायन सोलो में जूनियर वर्ग में जैन गल्र्स सी.सै. स्कूल की उपासना प्रथम तथा सीनियर वर्ग में गवर्नमैंट सी.सै. स्कूल की छात्रा दिवांशी प्रथम रही। समूह गायन में जैन गल्र्स सी.सै. स्कूल की टीम खुशबू, अंकू, रिशू, कुमुद व दिव्या सीनियर वर्ग में प्रथम रही। प्रतियोगिता के आयोजन में गुणसागर जैन, होशियार सिंह का विशेष सहयोग रहा। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने आए हुए सभी अतिथियों को समिति का पटका ओढ़ाकर स्वागत किया व सभी का धन्यवाद व्यक्त किया। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को समिति की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज व देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
