
हिसार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद शहर
में कोबरा सांप के काटने से साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना के समय बच्ची वार्ड नंबर 6
में परिवार के साथ सो रही थी कि शनिवार रात करीब ढाई बजे लगभग 7 वर्षीय अर्पिता को
कोबरा सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही बच्ची दर्द से कराह उठी, जिससे परिजनों की
नींद खुली। उन्होंने आंगन में सांप को निकलते हुए देखा।
अर्पिता के पिता सोमनाथ मजदूरी करते हैं और उनकी
चार बेटियां हैं। रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए सोमनाथ अपनी पत्नी के साथ ससुराल
गए हुए थे। घर पर सोमनाथ की बहन और जीजा अपने बच्चों के साथ आए हुए थे। शनिवार रात
सभी बच्चे और परिजन एक बेड और चारपाई पर सो रहे थे। रात करीब ढाई बजे अचानक अर्पिता
रोने लगी। जब परिजन उठे तो देखा कि उसकी आंख और नाक के पास सूजन थी।
इसी दौरान उन्होंने
आंगन में एक कोबरा सांप को जाते हुए देखा। परिजन तुरंत अर्पिता को नारनौंद के नागरिक
अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे जींद रेफर कर दिया। जींद के नागरिक अस्पताल
में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार और मोहल्ले में
शोक छा गया है। रक्षाबंधन के दिन हुई इस घटना ने सभी को गमगीन कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
