
किसानों को दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
हिसार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । हांसी क्षेत्र के जलभराव से प्रभावित गांवों में
किसानों की शिकायत पर सीएम फ्लाइंग टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। टीम
की अगुवाई सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना ने की। उनके साथ सिंचाई विभाग के
एसडीओ विवेक गुप्ता, जेई प्रवीण तथा एएसआई सुरेंद्र भी मौजूद रहे।
सीएम फ्लाइंग टीम ने मंगलवार को बड़छप्पर और पुट्ठी गांवों में खेतों में जमा
बरसाती पानी और उसकी निकासी को लेकर किए जा रहे कार्यों की बारीकी से जांच की। दौरे
के दौरान टीम ने किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि
हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण उनके खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों को
गंभीर नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित जल निकासी की मांग की।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार और प्रशासन
उनकी समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित
किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में पहले
ही पाइपलाइन और बिजली चालित मोटरें लगाई जा चुकी हैं और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त
मोटरें भी लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गांव पुट्ठी का बरसाती पानी जूही फीडर में
तथा गांव बड़छप्पर का बरसाती पानी पाइपलाइन म माध्यम से सुंदर ब्रांच में डाला जा रहा
है। उन्होंने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जल
निकासी कार्य को प्राथमिकता के तौर पर करते हुए और समयबद्ध ढंग से सभी प्रभावित खेतों
से पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए। सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने कहा कि सरकार
के निर्देश हैं कि किसानों की फसलों को नुकसान से बचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए
जाएं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
