
ग्रामीणों व समाज ने जांच पर जताया संतोष, अधिकारियों ने शीघ्र निर्माण कार्य
शुरू करवाने का दिया आश्वासन
हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव बालसमंद में खटीक समाज की धर्मशाला
निर्माण राशि में गड़बड़ी के आरोपों की जांच करने सीएम फ्लाइंग टीम गांव में दूसरी
बार पहुंची। खटीक समाज की शिकायत पर पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर न केवल धर्मशाला
का निरीक्षण किया बल्कि खटीक समाज के लोगों व संबंधित अधिकारियों से विस्तृत बातचीत
कर रिकॉर्ड भी खंगाला।
खटीक समाज के सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि खटीक समाज धर्मशाला कमेटी
व खटीक समाज ने आरोप था कि सरकार की ओर से धर्मशाला के कमरे निर्माण के लिए 10 लाख
57 हजार रुपये की अनुदान राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से धर्मशाला
में किसी प्रकार का निर्माण कार्य दिखाई नहीं दे रहा है। खटीक समाज को जानकारी मिली
थी कि अधिकारियों व कुछ लोगों की मिलीभगत से अनुदान राशि का फर्जी तरीके से उपयोग कर
गबन किया गया है। इस संबंध में खटीक समाज ने सरकार को शिकायत भेजकर निष्पक्ष जांच की
मांग की थी।
सुनील कुमार ने बताया कि गुरुवार को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीएम फ्लाइंग
हिसार रेंज इंचार्ज सुनैना अपनी टीम के साथ गांव पहुंची। इस मौके पर जिला परिषद एसडीओ
विजय सिंह, जेई मोहित, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय, पूर्व जेई ऋषि तथा समाज व गांव
के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। टीम ने पहले धर्मशाला का निरीक्षण किया, जहां यह
पाया गया कि मौके पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हुआ है।
जिला परिषद अधिकारियों ने टीम को बताया कि खटीक समाज की धर्मशाला निर्माण के
लिए मंजूर की गई राशि में से कुछ रकम केवल निर्माण सामग्री के लिए एक फर्म को एडवांस
भुगतान के तौर पर दी गई थी। अनुदान राशि पूरी तरह सुरक्षित है। अधिकारियों ने आश्वस्त
किया कि खटीक समाज की सहमति से शीघ्र ही इस अनुदान राशि का उपयोग कर धर्मशाला में निर्माण
कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
जांच के बाद खटीक समाज के लोगों सुनील कुमार, बंसीलाल, गोपीराम, रमन, जीवन
सिंह, देवकरण और राममेहर पेंटर ने कहा कि उनकी शिकायत पर निष्पक्ष जांच करने के लिए
वे सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज इन्चार्ज सुनैना व उनकी टीम के आभारी हैं। अब उन्हें विश्वास
हो गया है कि अनुदान राशि पूरी तरह सुरक्षित है और जल्द ही धर्मशाला में कमरे का निर्माण
कार्य प्रारंभ होगा। ग्रामीणों व खटीक समाज ने इसके लिए सरकार और सीएम फ्लाइंग टीम
का धन्यवाद किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
