छापे के दौरान 43.5 किलो एक्सपायरी प्रोडक्ट जब्त किया गया
हिसार, 18 जून (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग की टीम ने कस्बा हांसी में न्यूट्रिशन
उत्पाद बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार
को हांसी के अहलावत स्पोर्ट्स जिम एंड न्यूट्रिशन स्टोर पर छापेमारी की, जिसमें
43.5 किलो एक्सपायरी प्रोडक्ट जब्त किया गया।
सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज उप निरीक्षक सुनैना के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
के दौरान टीम में सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. पवन चहल,
डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार भी शामिल रहे।
छापेमारी के दौरान स्टोर पर बिना लाइसेंस
संचालन और एक्सपायरी डेट वाले न्यूट्रिशन सप्लीमेंट्स की बिक्री के आरोपों की जांच
की गई। फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. पवन चहल ने बताया कि स्टोर के पास वैध व्यापारिक लाइसेंस
नहीं मिला और मौके से ऐसे कई सप्लीमेंट बरामद हुए जिनकी एक्सपायरी डेट वर्ष 2024 की
थी। टीम ने तुरंत इन सभी उत्पादों को कब्जे में लेकर गहरा गड्ढा खुदवाकर उन्हें मौके
पर ही नष्ट करवाया।
कार्रवाई के दौरान स्टोर के दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी
डेट से जुड़े रिकॉर्ड की गहनता से जांच की गई। प्रारंभिक रिपोर्ट में अनियमितताएं सामने
आई हैं। टीम ने स्टोर को चेतावनी दी है कि जब तक सभी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए
जाते, तब तक स्टोर का संचालन बंद रहेगा। डॉ. चहल ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए
पंचकूला लैब भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही स्टोर
संचालक का चालान किया गया है।
इस रेड के बाद हांसी शहर के अन्य न्यूट्रिशन स्टोर संचालकों में भी हड़कंप
मच गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बिना लाइसेंस और नियमों के
विपरीत कारोबार करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने नगरवासियों और उपभोक्ताओं
से भी अपील की गई है कि न्यूट्रिशन उत्पाद खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी
डेट अवश्य जांचें, और संदिग्ध उत्पादों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
