Haryana

हिसार : सीएम फ्लाइंग का छापा, 24 किस्म की एक्सपायर दवाइयां बरामद

दवाइयों की दुकान में जांच करते सीएम फ्लाइंग टीम।

हिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएम फ्लाइंग टीम ने जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव

कागसर में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बीज एवं कीटनाशक दवाइयों की दुकान

पर छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां 24 किस्म की एक्सपायरी कीटनाशक दवाइयां मिलीं,

जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने किया। उनके साथ कृषि

विभाग की एसडीओ प्रीति वर्मा, एसएमएस आरती, एएसआई सुरेंद्र और एचसी विजय भी मौजूद रहे।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने गुरुवार को बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि

गांव कागसर में स्थित बाबा माडू बीज भंडार नामक दुकान पर भारी मात्रा में एक्सपायरी

कीटनाशक दवाइयां स्टॉक की गई हैं। दोपहर के समय की गई छापेमारी के दौरान दुकान संचालक

विनोद कुमार से पूछताछ की गई। जांच में पुष्टि हुई कि स्टॉक में रखी गई 24 प्रकार की

कीटनाशक दवाइयां अपनी मियाद पूरी कर चुकी थीं।

कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी

में इन सभी एक्सपायरी दवाइयों को सुरक्षित तरीके से मिट्टी में गड्ढा खोदकर नष्ट कर

दिया गया।

इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इसके अलावा दुकान में रखे गए धान के बीज के नमूने

भी अधिकारियों द्वारा जांच के लिए एकत्र किए गए हैं, जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा जाएगा

ताकि उनकी गुणवत्ता का परीक्षण किया जा सके।

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने कहा कि

खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के लिए स्पष्ट निर्देश हैं कि वे अपनी दुकानों में

किसी भी प्रकार की एक्सपायरी दवाइयां न रखें। साथ ही, बिना वैध लाइसेंस के कीटनाशकों

की बिक्री कानूनन अपराध है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितताएं

पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top