
डॉ. दीपक बामल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करके रखी समस्याएंहिसार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा यूनिवर्सिटीज पार्ट टाइम टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक बामल ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात कर एसोसिएशन की मांगों को लेकर चर्चा की।डॉ. दीपक बामल ने सरकार द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को लागू करवाने की मांग रखते हुए कहा कि लंबे समय से पार्ट टाइम शिक्षकों को स्थायी समाधान की प्रतीक्षा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और संबंधित विभाग उसका विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार शीघ्र ही रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने पर निर्णय लेगी। डॉ. बामल ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार शीघ्र ही रिपोर्ट के अनुसार निर्णय लागू करेगी ताकि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के पार्ट टाइम शिक्षकों को राहत मिल सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर