
वाहनों को दबाव होगा कम, यातायात व्यवस्था में आएगा सुधार, समय व धन की होगी
बचत
हिसार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने
मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा हिसार के लिए 41 किलोमीटर लंबे बाइपास को मंजूरी दिए
जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बाइपास निर्माण न केवल हिसार के विकास
का अहम हिस्सा होगा बल्कि यहां वाहनों का दबाव कम होगा और यातायात व्यवस्था में भी
सुधार आएगा।
जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने शनिवार काे कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही
में हिसार के लिए 41 किमी लंबे बाईपास परियोजना को मंजूरी दी है। यह बाइपास हिसार-राजगढ़
रोड (नेशनल हाइवे-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (नेशनल हाइवे-9) को पार करते हुए
हिसार-कैथल रोड (नेशनल हाइवे-52) तक बनेगा। उन्होंने कहा कि यह परियोजना हिसार शहर
को जाम की समस्या से राहत दिलाएगी और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगी। इससे उन नागरिकों,
खासकर उन वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी, जो हिसार होकर अन्य क्षेत्रों को जाना चाहते
हैं। इससे पहले उन्हें अंदर से जाने की वजह से समय व धन की हानि होती थी।
डॉ.आशा खेदड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 41 किलोमीटर लंबे बाइपास
के रूप में हिसार जिले को बड़ी परियोजना व सौगात दी है। मुख्यमंत्री का हिसार के विकास
की ओर सदैव ध्यान रहा है। यही कारण है कि जनहित का कोई भी कार्य उनके सामने रखा जाता
है तो उसे मंजूर करने में पल भर की भी देर नहीं लगाते। उन्होंने बाइपास मंजूरी के लिए
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, संबंधित मंत्रियों व इसके लिए प्रयास में लगे पार्टी विधायकों
व पदाधिकारियों का आभार जताया और कहा कि देश व प्रदेश के विकास के लिए हर कार्यकर्ता
काम करता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी अमर पातड़
एवं आईटी सैल प्रभारी सुरेश जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी 41 किलोमीटर लंबे
बाइपास निर्माण को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नायब
सिंह सैनी का आभार जताया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
