Haryana

हिसार : सीए बीसी गोयल की पुस्तक फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट का विमोचन

फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट पुस्तक के विमोचन समारोह में उपस्थित अतिथिगण व गणमान्य व्यक्ति।

सीए बीसी गोयल ने फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट पुस्तक लिखकर संस्मरण किए साझाहिसार, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीए बीसी गोयल द्वारा लिखित पुस्तक फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट का धूमधाम से विमोचन किया गया। विशेष समारोह में आईसीएआई के प्रेसिडेंट सीए चरणजोत सिंह नंदा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके साथ एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल, सचिव सीए मुकुल मित्तल, सीए बीसी गोयल के पुत्र सीए अखिल गोयल व पुत्रवधू सीए कीर्ति गोयल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सीए चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि इस पुस्तक में सीए बीसी गोयल ने संस्मरणों को बखूबी शब्दों में पिरोया है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक को पढक़र अन्य सीए को भी काफी कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट का संस्मरण, जिसने सपनों को नापने के लिए मीलों पैदल यात्रा की थीम पर आधारित पुस्तक फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट के विमोचन समारोह में एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने मंगलवार काे कहा कि लेखक सीए बीसी गोयल ने इस पुस्तक के माध्यम से जीवन की बैलेंस शीट को समझाने का प्रयास किया है। निश्चित रूप से इस पुस्तक को पढक़र पाठकों को अलग अनुभूति होगी।सीए अमन बंसल ने कहा कि आईसीएआई के तत्वावधान में एनआईआरसी हिसार ब्रांच निरंतर रचनात्मक कार्य कर रही है। नवोदित सीए व सीए की पढ़ाई कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन तो किया ही जाता है, इसके साथ स्थापित चार्टर्ड अकाउंटेंट के मार्ग में आने वाली समस्याओं का भी समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि आईसीएआई व एनआईआरसी हिसार ब्रांच से जुड़े सभी सीए व सदस्यों को फ्रॉम बेयरफुट टू बैलेंस शीट पुस्तक पढक़र काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top