
आईसीएआई एमएसएमई महोत्सव में विभिन्न उपक्रमों से जुड़े लोगों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्साहिसार, 27 जून (Udaipur Kiran) । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित आईसीएआई एमएसएमई महोत्सव में व्यवसायी, उद्यमियों व स्वरोजगार से जुड़े युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के तत्वावधान में आयोजित किए गए इस महोत्सव का संचालन चार्टर्ड अकाउंटेंट की संस्था एनआईआरसी हिसार ब्रांच की ओर से किया गया। एनआईआरसी हिसार ब्रांच के चेयरमैन सीए अमन बंसल ने शुक्रवार काे बताया कि एमएसएमई महोत्सव में सीए शुभम गोयल व सीए प्रदीप तायल ने मुख्य वक्ता के रूप में एमएसएमई के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनआईआरसी हिसार ब्रांच के सचिव सीए मुकुल मित्तल एवं सतीश रोहिल्ला विशेष रूप से मौजूद रहे। चेयरमैन सीए अमन बंसल ने पौधे भेंट करके मुख्य वक्ताओं का स्वागत किया। इस दौरान सीए अमन बंसल ने एमएसएमई अर्थात सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग से संबंधित विविध आयामों को स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि एमएसएमई सेक्टर का देश के सामाजिक व आर्थिक विकास में विशेष योगदान है। यह सेक्टर न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करता है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास व व्यवासियों को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है।एमएसएमई महोत्सव में एनआईआरसी हिसार ब्रांच के वाइस चेयरमैन सीए अजय गोयल, कोषाध्यक्ष सीए राजेश कुमार, हिसार एनआईसीएएसए के चेयरमैन सीए विशेष भारद्वाज व कार्यकारी सदस्य सीए सुनील कुमार सहित स्थानीय ईकाई के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। महोत्सव में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम से जुड़े उद्यमी, रिटेलर्स व होलसेलर्स, उद्योगों से संबंधित संस्थाएं, चार्टर्ड अकाउंटेंट, निवेशक, चिकित्सा, खेती व तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भी हिस्सा लिया। इनके साथ ही शिक्षकों, विद्यार्थियों व स्वरोजगार शुरू करने के इच्छुक युवाओं ने भी बढ़-चढक़र भागीदारी की। शंकाओं व जिज्ञासाओं के निवारण के लिए आयोजन स्थल पर हेल्प डेस्क लगाए गए। यहां पर विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत रूप से एमएसएमई से संबंधित शंकाओं का निवारण किया। महोत्सव के दौरान एमएसएमई सब्सिडी मिलने की प्रक्रिया और एमएसएमई से मिलने वाले अन्य लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
