
गुजविप्रौवि के एचएसबी में ‘एडवांस एक्सेल’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित
हिसार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) में डेटावर्स क्लब की ओर से आईईसीएस एजुकेशनल
इंस्टीट्यूट के सहयोग से एमबीए और बीबीए विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय ‘एडवांस एक्सेल’ कार्यशाला का आयोजन
किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शनिवार काे अपने संदेश में कहा कि
आज के प्रतिस्पर्धी दौर में एक्सेल जैसे उपकरण केवल सहायक नहीं, बल्कि आवश्यक हो चुके
हैं। कॉपोर्रेट जगत में डेटा के साथ काम करने की क्षमता ही निर्णय लेने की गुणवत्ता
को निर्धारित करती है। इस कार्यशाला के माध्यम से हमारे विद्यार्थी न केवल तकनीकी कौशल
सीखेंगे, बल्कि उन्हें यह भी समझ आएगा कि किस प्रकार डेटा को उपयोग में लाकर प्रभावी
निर्णय लिए जा सकते हैं।
विश्वविद्यालय के सीआरएस ऑडिटोरियम में समानांतर सत्रों के रूप में आयोजित
की गई इस कार्यशाला में लगभग 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यशाला मेें प्रतिभागियों
को एमबीए वर्ग के लिए रजत नागपाल तथा बीबीए वर्ग के लिए विनीश नागपाल द्वारा डेटा प्रबंधन,
एडवांस फामूर्लाज, पिवट टेबल्स, चार्टिंग और डेटा विजुअलाइजेशन जैसी तकनीकों पर गहन
प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
एचएसबी के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवसाय
और प्रबंधन शिक्षा अब केवल सिद्धांतों तक सीमित नहीं रह गई है। आज का युग डेटा-चालित
है, जहां विश्लेषणात्मक कौशल सफलता की नींव रखता है। एक्सेल जैसे उपकरण न केवल डेटा
के प्रबंधन और विश्लेषण में सहायक हैं, बल्कि यह विद्यार्थियों को वास्तविक व्यावसायिक
समस्याओं को हल करने का व्यावहारिक दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।
क्लब के मेंटोर डॉ. प्रमोद कुमार ने मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि डेटावर्स
क्लब का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल तकनीकी प्रशिक्षण देना नहीं, बल्कि उन्हें
बदलते कॉपोर्रेट परिदृश्य के अनुरूप तैयार करना है। डेटावर्स क्लब की टीम में अध्यक्ष मोहित प्रकाश गुप्ता, प्रेरणा सिंह तथा सदस्य
अंकित, नवीन, आशीष सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
