Haryana

हिसार के बॉक्सर नवीन बूरा ने भारतीय रेलवे के विनीत को हराकर जीता गोल्ड

नवीन को विजेता घोषित करते कोच।

नवीन के गांव घिराय में खुशी का माहौल, ओलंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य

हिसार, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के गांव घिराय निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर

नवीन बूरा ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और दमखम से पूरे जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया

है। तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित बॉक्सिंग फेडरेशन कप 2025 में नवीन बूरा ने मंगलवार

को 85 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेलवे के विनीत को

0-5 अंकों के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में नवीन ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया और विरोधी खिलाड़ी

को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। निर्णायकों ने सर्वसम्मति से नवीन को विजेता घोषित

किया। नवीन बूरा भारतीय सेना की ओर से बॉक्सिंग में भाग लेते हैं। नवीन बूरा ने पहले

मुकाबले में उत्तराखंड के राकेश को 4-1 से मात दी, दूसरे मुकाबले में सोहित को 3-2

अंकों से हराया, जबकि तीसरे मुकाबले में उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस टीम के मुक्केबाज

को 5-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में भी उन्होंने अपने लाजवाब प्रदर्शन

से सभी को प्रभावित किया।

गोल्ड मेडल जीतने की खबर जैसे ही गांव घिराय पहुंची, परिवार व ग्रामीणों में

खुशी की लहर दौड़ गई। घर पर परिजनों ने मिठाइयां बांटी और डीजे की धुन पर युवाओं ने

खुशी का इजहार किया। नवीन के पिता जयवीर सिंह बूरा ने कहा कि “बेटे ने एक बार फिर पूरे

परिवार और गांव का नाम रोशन किया है। उसने दीवाली से पहले ही हमें सबसे बड़ा तोहफा

दे दिया है। उसके गोल्ड मेडल ने पूरे घर को दीपों की तरह रोशन कर दिया है।

गांव के लोगों ने भी नवीन बूरा की उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि वह उकलाना

क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। अपनी जीत पर भावुक होते हुए नवीन बूरा

ने कहा कि वह यह गोल्ड मेडल अपने माता-पिता और पूरे परिवार को समर्पित करता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top