Haryana

हिसार : खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

कक्षाओं का निरीक्षण करते खंड शिक्षा अधिकारी।

हिसार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने राजकीय वरिष्ठ

माध्यमिक विद्यालय, शिकारपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्राचार्य

राजकुमार श्योराण भी उपस्थित रहे।

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने साेमवार काे विद्यालय में पीने का पानी, एमडीएम, कक्षा

कक्ष, कंप्यूटर लैब, मैथ व साइंस लैब तथा विद्यार्थियों की पुस्तकों की जांच की। निरीक्षण

के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए

सुझाव व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षाओं का निरीक्षण किया‌

और इस दौरान विद्यार्थियों से विभिन्न विषयों में आने वाली कठिनाइयों के विषय में चर्चा

की। निरीक्षण के बाद अध्यापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी

ने अध्यापकों से पढ़ाने के तरीकों तथा विद्यार्थियों के सुधार के विषय में चर्चा की।

उन्होंने कहा कि बच्चों को सीखने के अधिक से अधिक अवसर दिए जाएं और विषय को रुचिकर

बनाकर पढ़ाया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी ने अध्यापकों को विषय से संबंधित कुछ मूल मंत्र

भी बताए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top