
पूर्व मंत्री बोले, यह स्वदेशी और आर्थिक सशक्तिकरण व राष्ट्र निर्माण का संकल्प
हिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता
ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग, गांव के स्वावलंबन
और देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती व राष्ट्र निर्माण का संकल्प है। उन्होंने बताया
कि भारतीय जनता पार्टी सरकार समाज के सभी वर्गों-किसान, मजदूर, जवान और महिलाओं को आत्मनिर्भर
बनाने के लिए कार्य कर रही है।
डॉ. गुप्ता हांसी के भाजपा जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान
के तहत पत्रकार वार्ता कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने
की जबकि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन भी मौजूद रही। डॉ. कमल गुप्ता ने सरकार के
सेटअप मोड और स्टेंडअप मोड की रणनीति का उदाहरण देते हुए लघु उद्यमियों और रेहड़ी-पटरी
वालों को लोन उपलब्ध कराने का कार्य बताया। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों और रक्षा क्षेत्र
में आत्मनिर्भरता के उदाहरण भी दिए।
उन्होंने कहा कि एके6-30 राइफल भारत में निर्मित
होती है, जिसमें प्रति मिनट 3000 बुलेट दागने की क्षमता है और 4 किलोमीटर की दूरी तक
मार कर सकती है। कोरोना महामारी के दौरान भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन विकसित की और
उन्हें 60 से अधिक देशों में निर्यात भी किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
द्वारा 1000 आईटीआई को अपग्रेड करने के हालिया कदम को भी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण
की प्रक्रिया का हिस्सा बताया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया, जिला सचिव ओमपाल यादव,
जिला मीडिया प्रमुख जगमोहन यादव, जिला प्रवक्ता रामफल बूरा और जिला कार्यालय प्रभारी
मनजीत सिंह जांगड़ा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
