Haryana

हिसार : भाजपा सरकार जलभराव से नुकसान के प्रति संवेदनशील : डॉ. आशा खेदड़

भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़।

हिसार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़

ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव से हुए नुकसान

के प्रति पूर्णत: संवेदनशील है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा

करके नुकसान का जायजा ले चुके हैं और राहत का भी ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में पीड़ितों

को क्षतिपूर्ण पोर्टल पर अपने नुकसान का ब्यौरा दर्ज करना चाहिए, ताकि उन्हें राहत राशि

मिल सके।

डॉ. आशा खेदड़ ने बुधवार काे कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ जलभराव प्राकृतिक

आपदा की वजह से हुआ है। ऐसी आपदा को रोकना किसी के वश में नहीं है। फिर

भी यदि आपदा की वजह से किसानों, पशुपालकों व आम जनता को किसी न किसी तरह का नुकसान

पहुंचा है तो सरकार उस नुकसान की भरपाई का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष

के लोग केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं, जो अनुचित है। विपक्ष को ऐसी हालत में सकारात्मक

राजनीति करनी चाहिए और पीड़ित जनता की मदद करनी चाहिए, क्योंकि पीड़ितों के घाव किसी

न किसी रूप में की गई मदद से तो भर सकते हैं, लेकिन बेवजह सरकार की आलोचना करके अपनी

रोटियां सेंकने से नहीं भरेंगे।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा, सोशल मीडिया प्रमुख अमर पातड़ एवं

आईटी प्रमुख सुरेश जांगड़ा ने जलभराव से पीड़ित नागरिकों से अपील की है कि वे अपना

नुकसान पोर्टल पर दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 15 सितंबर तक

पोर्टल पर नुकसान दर्ज किया जा सकेगा, ऐसे में कोई भी पीड़ित वंचित न रहे और समय रहते

अपना नुकसान दर्ज करें ताकि सरकार उनकी मदद कर सकें।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top