
सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहपुर की छात्रा है आर्यनहिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । 58वीं राज्य स्तरीय स्कूली स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शाहपुर गांव के सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा आर्यन बैनीवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मैडल जीता। यह प्रतियोगिता फरीदाबाद के स्टेट स्पोट्र्स काॅम्पलेक्स में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शाहपुर स्कूल की छात्रा आर्यन बैनीवाल ने 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान पर जीत दर्ज की। सामाजिक कार्यकर्ता रणधीर सिंह बैनीवाल ने रविवार काे बताया कि स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा आर्यन बैनीवाल खेल प्रतियोगिताओं में सक्रिय है और पिछले तीन साल से दौड़ और लम्बी कूद प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। स्कूल की प्राचार्या डॉ. आदर्श चौधरी ने स्कूल में पहुंचने पर छात्रा को ट्राफी तथा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खेल प्रशिक्षक अंग्रेज सिंह जाखड़, वरिष्ठ प्रवक्ता जगदीश भाटिया, प्रवक्ता सुभाष चन्द तथा स्टाफ सदस्यों ने छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव की सरपंच रीतू वर्मा ने कहा कि छात्रा आर्यन भविष्य में भी इसी तरह प्रदर्शन कर गांव व जिले का नाम रोशन करती रहे। इस मौके पर अनेक ग्रामीण शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
