Haryana

हिसार : आर्यन बैनीवाल व आशा सेन ने जीते स्वर्ण पदक

जीत हासिल करने वाली मेधावी छात्राएं।

हिसार, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के गांव खरक पूनिया में चल रही जिला स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में सीनियर सैकेंडरी स्कूल शाहपुर की छात्राओं आर्यन बैनीवाल तथा आशा सेन ने क्रमशः अंडर 19 आयु वर्ग तथा अंडर 14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। आर्यन बैनीवाल ने अंडर 19 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ तथा लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। आशा सेन ने अंडर 14 आयु वर्ग में लंबी कूद में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंडर 19 वर्ग में भावना नोखवाल ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्कूल प्राचार्या डाॅ. आदर्श चौधरी व स्टाफ सदस्यों ने गांव में पहुंचने पर विद्यार्थियों की सराहना की। युवा संगठन शाहपुर के पूर्व प्रधान रणधीर सिंह बैनीवाल तथा खेल प्रशिक्षक अंग्रेज जाखड़ ने गुरुवार काे बताया कि छात्राएं पिछले दो तीन साल से राज्यस्तरीय खेलों में प्रतिभागिता कर सराहनीय प्रदर्शन कर रही हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि डाॅ राजकुमार वर्मा ने पंचायत की तरफ से छात्राओं को शुभकामना दी। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य और ग्रामीण मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top