Haryana

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा का हिसार आगमन

कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडल की सदस्य।

हिसार से किया संगठन यात्रा का शुभारंभ

हिसार, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल (एबीटीएमएम) की

राष्ट्रीय अध्यक्षा सुमन नाहटा ने अपनी टीम सहित संगठन यात्रा का शुभारंभ शासनश्री

साध्वी यशोधरा, शासनश्री साध्वी प्रशमरती,

उपसेवाकेंद्र व्यवस्थापिका डॉ. साध्वी श्री शुभप्रभा जी के सानिध्य में हिसार से किया।

इस अवसर पर अध्यक्षा सुमन नाहटा ने शनिवार काे कहा

कि कर्म द्वारा ही फल प्राप्त होगा यदि कर्म में सच्चाई हो तो उसका परिणाम कभी निष्फल

नहीं होता, आज नहीं तो कल अवश्य होगा, हर संकट का हल मिलेगा। सूरज जैसा दिखना है तो

सूरज जैसा तपना होगा, नदियों सा सम्मान पाना है तो पर्वतों को छोडक़र नीचे उतरना होगा।

क्यों सोचना कि रास्ता कठिन होगा, हम तेरापंथ की श्राविकाएं हैं, हर संकट का हल हमारे

सामूहिक संकल्प में निहित है। उन्होंने मंडल की आगामी योजनाओं एवं आयामों पर भी प्रकाश

डाला जिसमें प्रत्येक बहन का तेरापंथ महिला मंडल की सदस्यता से जुडऩा, गर्भस्थ शिशु

संस्कार, योगक्षेम वर्ष अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन, यह संकल्प कि कोई

भी कन्या या महिला बिना दुपट्टे के भवन में प्रवेश न करे आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर शासनश्री साध्वी यशोधरा ने अपने आशीर्वचन में बहनों को उत्साह और

एकजुटता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बहन प्रतिदिन एक

शुभ भावों का संकल्प संजोकर संगठन की प्रगति में योगदान दे। डॉ. साध्वी शुभप्रभा ने

कहा कि मैं सुमन नाहटा को बचपन से देख रही हूं उनमें जोश भी है जुनून भी है और कार्य

के प्रति अद्भुत जिद्द भी है। अब समय है कि वे अपनी सृजनात्मक सोच और अटूट शक्ति के

आधार पर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएं। मंडल की बहनों ने तिलक लगाकर एवं मंगलाचरण

के साथ अध्यक्षा सुमन नाहटा और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया।

अध्यक्षा सुमन नाहटा व उनकी टीम ने हिसार में विराजित सभी साधु-साध्वियों

(ठाणा-25) के दर्शन किये। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की कुल 38 सदस्य उपस्थित रहीं।

मंडल की मंत्री मंजू जैन द्वारा आभार ज्ञापन किया गया। विजया जिंदल ने मंच का संचालन

किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top