Haryana

हिसार : फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी से जमीन कराई अपने नाम, आरोपी गिरफ्तार

हिसार, 29 जून (Udaipur Kiran) । धोखाधड़ी के मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उकलाना

पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने पाबड़ा निवासी सुमित कुमार

को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार किया है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई नरेश कुमार ने रविवार काे बताया कि आरोपी सुमित कुमार ने अपनी

दादी की 1.5 एकड़ जमीन धोखे से अपने नाम करवाने के लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार किया

था। आरोपी ने पहले अपनी दादी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसमें अपनी सास की फोटो

चिपका दी और फिर उकलाना तहसील में दादी के स्थान पर सास को पेश कर जमीन का ट्रांसफर

अपने नाम करवा लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी

बरामद कर लिया है। इस संबंध में उकलाना तहसील के रजिस्ट्रार की शिकायत पर थाना उकलाना

में इस वर्ष 17 जनवरी को केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत

में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की आगे की जांच

जारी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top