
हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । संधि सेतु एलुमनी एसोसिएशन राजकीय महाविद्यालय हांसी
की बैठक राजकीय महाविद्यालय हांसी में हुई। एसोसिएशन की ओर से महाविद्यालय में पौधारोपण
किया गया जिसमें गुलाब व अन्य फूलदार पौधे लगाए गए। महाविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर
सुभाष पूनिया मुख्य अतिथि रहे।
एलुमनी एसोसिएशन के प्रधान सी.ए. परमजीत सिंह व कार्यकारिणी के सभी सदस्यों
ने साेमवार काे मुख्य अतिथि को बुक्के देकर सम्मानित किया। पौधा रोपण के बाद एसोसिएशन की आम सभा
की वार्षिक बैठक हुई। बैठक में आम सभा के लिए निर्धारित सदस्यों की संख्या कम होने
के कारण दूसरी आम सभा की बैठक 23 अगस्त को
बुलाने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद एलुमनाई के सदस्यों ने मुख्य अतिथि को स्मृति
चिह्न भेंट किया और प्राचार्य व मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
