
विजीलेंस ने दो दबोचे, मामले में अब तक 12 गिरफ्तार
हिसार, 30 जुलाई (Udaipur Kiran News) । राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हिसार
की टीम ने भ्रष्टाचार के एक मामले में रतिया निवासी गगनदीप ग्रोवर व शेषकरण को मामले
की जांच के सिलसिल में गिरफ्तार किया है। इन पर लगाए गए आरोप सही पाए जाने के बाद यह
गिरफ्तारी हुई है।
राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सूत्रों ने बुधवार को बताया
कि केन्द्रीय सहकारी बैंक, फतेहबाद में एक जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि
में 1144 उम्मीदवारों को कुल 74 करोड़ 92 लाख 09 हजार 785 रुपये के ऋण वितरित किए गए।
पकड़े गए दोनों आरोपियों ने केन्द्रीय सहकारी बैंक फतेहाबाद के प्रबंधक से मिलीभगत
करके उम्मीदवारों को फर्जी ऋण स्वीकृत करवाए गए है। यही नहीं ऋण स्वीकृति होने उपरांत
उम्मीदवारों से कुछ हिस्सा स्वयं के लिए कमीशन के तौर पर लिया गया है। इस संबंध में
फतेहाबाद शहर थाना में 4 मार्च 2019 को धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया
गया था। जांच के लिए इस प्रकरण में पहले ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
