
नरेश गौतम सर्वसम्मति से रिटायर्ड कर्मचारी संघ हिसार के जिला सचिव नियुक्त
हिसार, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिटायर्ड कर्मचारी संघ की बैठक संगठन कार्यालय में जिला प्रधान मनोहर लाल जाखड़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जय सिंह वर्मा ने किया। बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों व मुद्दों पर चर्चा की गई और सचिव पद सृजित करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपप्रधान ओमप्रकाश सैनी व जगदीश चंद्र बिश्रोई ने साेमवार काे बताया कि सभी ब्लॉक अपने स्तर पर सदस्यता अभियान चलाएं और ज्यादा से ज्यादा रिटायर्ड कर्मचारियों को संगठन के साथ जोड़ने का काम करें। उन्होंने बताया कि जनवादी महिला समिति का जत्था 7 अगस्त को जाट धर्मशाला हिसार में पहुंचेगा। सभी ब्लॉक इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी, मजदूर, छात्र, किसान, छोटे दुकानदारों आदि की मांगों व मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है, जिसके चलते सभी वर्गों में सरकार के प्रति रोष उत्पन्न हो गया है।बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ कर्मचारी नेता नरेश गौतम को जिला सचिव नियुक्त किया गया। नानक देव रानोलिया को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। जिला प्रधान मनोहर लाल जाखड़ ने बताया कि जल्द ही जिला कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से ब्लॉकों का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 23 अगस्त को रिटायर्ड कर्मचारी संघ का प्रशिक्षण शिविर जाट धर्मशाला हिसार में आयोजित किया जाएगा। बैठक को मा. जयबीर सिंह, श्योचंदराम घोड़ेला, कपूर सिंह बामल, ओमप्रकाश झाझडिय़ा, अशोक अठवाल, चंदगीराम, बदन सिंह, महाबीर सिंह व रामदास आदि ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
