
आरती सिंह राव ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज के नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का लोकार्पण कियाहिसार, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री, सुश्री आरती सिंह राव ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड सांइटिफिक रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्षा व हिसार विधायक सावित्री जिंदल, पूर्व सासंद जनरल डीपी वत्स, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। यह अत्याधुनिक प्रशासनिक भवन संस्थान की दक्षता और कार्यप्रणाली को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।लोकार्पण समारोह के अवसर पर सुश्री आरती सिंह राव ने गुरुवार काे प्रशासनिक भवन के नवीनीकरण के लिए कॉलेज प्रशासन की सराहना की, जिसमें आधुनिक सुविधाओं और उन्नत तकनीक को शामिल किया गया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह नया भवन महाविद्यालय के अकादमिक और प्रशासनिक कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मदद करेगा, जिससे छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को बेहतर वातावरण मिलेगा।लोकार्पण के बाद सुश्री राव ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज सोसायटी की एग्ज़िक्यूटिव काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता भी की। इस बैठक में कॉलेज के विकास, शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।इस दौरान सुश्री आरती सिंह राव ने कहा कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज हरियाणा में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। इस नवीनीकृत प्रशासनिक भवन का लोकार्पण और एग्ज़िक्यूटिव काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि यह संस्थान न केवल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करे बल्कि राज्य के लोगों के लिए उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ भी उपलब्ध कराए। इस दौरान सुश्री आरती सिंह राव ने महाविद्यालय में विकास कार्यों हेतू 21 लाख रूपये की अनुदान राशी देने की घोषणा भी की।मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए श्रीमती सावित्री जिंदल ने महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन एंड सांइटिफिक रिसर्च सोसाइटी के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सोसाइटी हरियाणा सरकार के सहयोग से चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने और समाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था पदाधिकारी, महाविद्यालय व स्वास्थय विभाग के अधिकारी व प्राध्यापक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
