Haryana

हिसार : अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने सात बुजुर्गों को मुफ्त हवाई सेवा से भेजा अयोध्या

अग्रसेन भवन में बुजुर्गों को हवाई टिकटें प्रदान करते ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला।

अब तक 52 बुजुर्गों ने किए रामलला के दर्शनहिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने अब तक 52 बुजुर्गों को मुफ्त हवाई सेवा के अपने संकल्प के तहत अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए भेजने का कार्य किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को आठवीं बार सात और बुजुर्गों को अयोध्या के लिये भेजा गया। अयोध्या जाने वाले बुजुर्गों में मदनलाल, शशि बाला, राजकुमार, रजनी रानी, रेखा अग्रवाल, नियति अग्रवाल व सरोज देवी शामिल है। इससे पहले सात सप्ताह में 52 बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जा चुका है। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने शुक्रवार काे बताया कि सुबह सभी बुजुर्गों के अग्रसेन भवन पहुंचने के बाद उन्हें ससम्मान निजी वाहनों द्वारा हिसार एयरपोर्ट तक छुड़वाया गया। ट्रस्ट के प्रधान अंजनी कुमार खारियावाला ने सभी यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी बुजुर्गों के लिये अयोध्या में रहने, खाने-पीने व मंदिरों के दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। सभी बुजुर्ग अयोध्या से रविवार 20 जुलाई को वापिसी हिसार आएंगे। इसी कड़ी में अगले शुक्रवार को छह और बुजुर्गों को अयोध्या भेजा जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top