
हिसार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव आर्यनगर में प्रशासन ने बरसाती नाले
के रास्ते से अतिक्रमण हटा दिया है। कुम्हार धर्मशाला के नजदीक स्थित जोहड़ से पानी
की निकासी नहीं हो पा रही थी। इस कारण गलियों और मोहल्लों में पानी भर गया था।
लुदास रोड पर स्थित कुम्हार धर्मशाला के पास का जोहड़ ड्रेन और लगातार बारिश
से भर गया था। इससे आसपास के घरों में पानी घुस गया था। जोहड़ से पानी की निकासी के
लिए पहले से कई शिकायतें आ रही थीं। हाईवे के दोनों तरफ बने नाले में जोहड़ का पानी
डालने का प्रावधान था लेकिन एक मिठाई की दुकान सहित कुछ अन्य जगहों पर अतिक्रमण के
कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था। जिला प्रशासन ने शनिवार काे पुलिस बल के साथ कार्रवाई करते हुए दो
जेसीबी मशीनों की मदद से नाले का रास्ता साफ करवाया गया। अब जोहड़ का पानी मुख्य रास्ते
के पास बने नाले के जरिए मुख्य जोहड़ में डाला जाएगा, वहां से मोटरों की मदद से इसे
ड्रेन में भेजा जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान होगा।
इस दौरान पुलिस दल बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य हिसार खंड द्वितीय
की ब्लॉक पंचायत ऑफिसर कीर्ति सिरोहीवाल मौके पर मौजूद रही। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी
रोड पैमाइश कर जेसीबी से रोड खाली करा रहे थे। नाले बनने के स्थान पर बिजली निगम के
दो ट्रांसफॉर्मर बीच में थे जिन्हें हटाने के आदेश दिए। इसी बीच एक ग्रामीण ने अपना
पक्ष रखना चाहा और कहा कि मैडम हम बोल सकते हैं क्या कुछ, इस पर मैडम ने कहा नहीं बोल
सकते चुप रहो। साइड में जाकर बैठ जाओ, एक इंच भी इधर से उधर नहीं होने दूंगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
