Haryana

हिसार : बाढ़ प्रभावित गांवों के हालात सुधारने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा प्रशासन : किसान सभा

धरना को संबोधित करते किसान सभा के पदाधिकारी।

अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का एसडीएम कार्यालय पर धरना दूसरे

दिन भी रहा जारी

हिसार, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का

एसडीएम कार्यालय पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरना के दूसरे दिन की अध्यक्षता तहसील

उपप्रधान वजीर सिंह पूनिया व लक्ष्मण शाहपुर ने की तथा संचालन सुरेंद्र मान ने किया। धरने को संबोधित करते हुए तहसील प्रधान रमेश मिरकां व सचिव अभय राम फौजी ने

मंगलवार काे बताया कि किसान सभा के धरने के चलते सोमवार को उपायुक्त ने कुछ गांवों का दौरा जरूर

किया, लेकिन अभी तक बाढ़ प्रभावित गांवों के हालात सुधारने के लिए कोई ठोस कार्यवाही

नहीं की गई है।

उन्होंने बताया कि कृषि विभाग व मार्केट कमेटी द्वारा किसी भी मंडी

में एमएसपी पर फसलों की खरीद नहीं की जा रही है, जिसके कारण किसानों में भारी रोष है।

उन्होंने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ किसान सभा गांव-गांव जाकर प्रचार

करेगी। उन्होंने बताया कि गांवों व ढाणियों से बाढ़ के पानी की निकासी नहीं होने के

कारण गंभीर बीमारियां फैल रही हैं।

उन्होंने बताया कि किसान सभा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भी हैफेड प्रशासन

से वार्ता की, लेकिन हैफेड प्रशासन द्वारा गांवों में डीएपी व यूरिया की आपूर्ति को

लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। इसको लेकर किसान सभा प्रशासन व सरकार की कड़ी

निंदा करती है। उन्होंने कहा कि रबी की फसलों की बिजाई के समय डीएपी का प्रबंध नहीं

किया गया है, जबकि प्राइवेट दुकानों पर ब्लैक में डीएपी पूरी मात्रा में मिल रहा है।

प्राइवेट दुकानों द्वारा खाद के साथ अन्य दवाइयां व बीज जबरदस्ती किसानों को दिया जा

रहा है।

धरना को किसान सभा के राज्य उपप्रधान शमशेर नम्बरदार, मंगल नैन कुलेरी, राजबीर

सरपंच न्योली, हर्षदीप गिल, सुधीर, राजीव मलिक, नेकी डाबड़ा, ललित शर्मा, मुख्तयार

घणघस, सूबे सिंह बूरा, कमला, निर्मला, शकुंतला, बलराज, ईश्वर, राकेश, नरेंद्र, रामदिया

व रतन मात्रश्याम आदि किसान नेताओंं ने भी संबोधित किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top