Jammu & Kashmir

हीरानगर और बनी पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त 06 डंपर किए जब्त

Hiranagar and Bani police seized 06 dumpers involved in illegal mining.

कठुआ 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए एसएसपी कठुआ मोहिता शर्मा आईपीएस’ के नेतृत्व में कठुआ पुलिस ने थाना हीरानगर और थाना बनी के अधिकार क्षेत्र में कुल 06 डंपर जब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध खनन एवं परिवहन के लिए किया जा रहा था।

पहली घटना में थाना हीरानगर के एसएचओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके21जी-6573, जेके21जे-8683, जेके21के-8445, जेके21एच-0059 वाले चार डंपर जब्त किए, जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध खनन परिवहन के लिए किया जा रहा था। इसी प्रकार दूसरी घटना में एसएचओ बनी सुरिंदर रैना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए दो डंपर पंजीकरण संख्या जेके08जे-8586 और जेके08जे-8024 जब्त किए हैं, जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध खनन परिवहन के लिए किया जा रहा था। वहीं उपर्युक्त वाहनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग कठुआ को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top