
कानपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्तमान में एक सुनियोजित षड्यन्त्र के अन्तर्गत हिन्दू समाज को विखण्डित करने के प्रयास तीव्र हो गये हैं। जाति, भाषा, प्रान्त, क्षेत्र, लिंग, आयु, पूजा-पद्धति, परम्परा, रीति-नीति तथा आचार-विचार के नाम पर हमारी सामाजिक एकता को विविध प्रकार से तोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दू को ही हिन्दू के विरुद्ध खड़ा किया जा रहा है। यह बातें रविवार को विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर प्रान्त के प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कही।
विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त कार्य एवं कार्यकर्ता योजना बैठक श्रीमुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज गोविन्द नगर में आज सम्पन्न हुई। विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र ने विगत छह मास में संगठन द्वारा सभी जिलों में किए गए कार्यों की समीक्षा की। साथ ही सभी जिलों के संगठनात्मक कार्यात्मक वृत्त लिए। इस दौरान प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने कहा कि जातीय दुराग्रह के आधार पर समाज को विभाजित करने तथा भारत उद्धृत, धर्म-धाराओं में परस्पर अविश्वास निर्माण करने के षड्यन्त्र, धर्मांतरण का सुनियोजित कुचक्र, हिन्दू प्रतीकों, पूज्य संतों, परम्पराओं एवं त्योहारों के प्रति अश्रद्धा निर्माण करना, हिन्दू पहचान को मिटाने के प्रयास तथा हिन्दू युवा और नारी शक्ति के मन में अपनी ही परम्परा के प्रति आत्महीनता उत्पन्न कर उन्हें उनके मूल से काटना ही इनका उद्देश्य है।
इन विघटनकारी प्रवृत्तियों के पीछे विस्तारवादी चर्च, कट्टरपंथी इस्लाम, सांस्कृतिक मार्क्सवाद, कथित धर्मनिरपेक्षतावादी तथा बाजारवादी शक्तियां तीव्रगति से सक्रिय हैं। इसके लिए विदेशी धन, कथित प्रगतिशीलतावादी, धर्मांतरणकारी शक्तियां और भारत विरोधी वैश्विक समूह सक्रिय हैं। इनका अन्तिम लक्ष्य हिन्दू समाज को तोड़ना और भारत की जड़ों पर प्रहार करना है।
पोरवाल ने आगे कहा कि इन षड्यन्त्रों के बावजूद भी हिन्दू पुनरुत्थान प्रारम्भ हो चुका है। विधर्मियों की अनवरत कुचेष्टाओं का उत्तर देते हुए देश के कोने-कोने से हिन्दू समाज पुनः अपने धर्म, परम्परा, संस्कृति और मूल की ओर लौट रहा है। महाकुंभ, कांवड़यात्राएं, श्रीअमरनाथ यात्रा, श्रीरामजन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन, गौरक्षा आन्दोलनों, विभिन्न धार्मिक आयोजनों, तीर्थों और मन्दिरों में हिन्दू समाज के विराट स्वरूप का प्रकटीकरण हो रहा है।
राष्ट्रीय एवं हिन्दू जीवन मूल्यों से जुड़े साहित्य, कला, संगीत आदि के प्रति बढ़ता हुआ आकर्षण, हिन्दू नायकों के प्रति बढ़ती श्रद्धा एवं आक्रान्ताओं के प्रति बढ़ता आक्रोश ये सब हिन्दू पुनरुत्थान के ही प्रकट लक्षण हैं।
पोरवाल ने सभी कार्यकर्ताओं, पूज्य संतों, सामाजिक संगठनों और समस्त हिन्दू समाज का आह्वान करते हुए कहा कि वे विखण्डनवादी शक्तियों को पहचान कर अपने अन्तर्निहित भेदभावों को जड़मूल से समाप्त करें। प्रत्येक हिन्दू को यह समझना होगा कि यदि हम संगठित रहेंगे तो कोई हमें न तोड़ सकता है और न ही मिटा सकता है।
कानपुर विभाग में नवीन दायित्व
कानपुर दक्षिण में डॉ राजेश त्रिवेदी जिलाध्यक्ष, नितिन जगरानी जिलामंत्री बने।
कानपुर पश्चिम में प्रमोद मिश्रा जिलाध्यक्ष, कानपुर उत्तर से कंपनी सेक्रेटरी एस के गुप्ता जिलाध्यक्ष बनाए गए।
बैठक में विहिप क्षेत्र विशेष सम्पर्क प्रमुख अनिल दीक्षित, दुर्गावाहिनी क्षेत्र संयोजिका सुश्री कल्पना, विहिप प्रान्त उपाध्यक्ष
वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रान्त सह मंत्री अभिनव दीक्षित, अवधेश भदौरिया, विभाग मंत्री गौरांग समेत कार्यकर्ता भगिनी बंधु उपस्थित रहे।
बैठक में विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र, विहिप प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, कार्याध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल एवं प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
