West Bengal

चुचुड़ा में काली माता की आपत्तिजनक तस्वीर को लेकर विवाद, हिन्दू समाज ने दर्ज करवाई शिकायत

शिकायत दर्ज करवाने के बाद हिन्दू समाज के लोग

हुगली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । ज़िले के चुचुड़ा में कॉलेज़िएट स्कूल के पास ढेला घाट की दीवार पर अज्ञात लोगों द्वारा देवी काली की आपत्तिजनक तस्वीर बनाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हालांकि पुलिस ने मंगलवार देर रात आपत्तिजनक तस्वीर की अलकतरे से पुताई कर डाली। आरोप है कि अति वामपंथी विचारधारा से जुड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से यह चित्रांकन किया।

स्थानीय हिन्दू समाज का कहना है कि पुलिस ने बहुत अच्छा कदम उठाया है लेकिन मां काली की विकृत तस्वीर बनाने वाले उपद्रवी तत्वों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस बाबत हिन्दू समाज की ओर से बुधवार अपराह्न चुचुड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई। घटना के बाद हिन्दू समाज के लोगों में काफी रोष है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top